2 साल से फरार चोरी के जेवरात खरीददार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा समाचार 
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी थाना पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया । पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन व राजेश कुमार आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सुरेश कुमार डाबरिया के सुपरविजन में महावीर प्रसाद थानाधिकारी कोटडी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए, वर्ष 2023 में ग्राम रेडवास में हुई लुट की वारदात में सोने के आभुषण खरीददार ईनामी बदमाश श्री चैनसुख सोनी को किया गिरफ्तार । पुलिस ने बताया कि 25‌ जुलाई 2023 को ग्राम रेडवास में रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा रामकुवार पिता ब्रहमा जाट की पत्नी के साथ में गंभीर मारपीट कर गले में पहना साने का लॉकेट व मोतीयों को लुट लिया था, जिस पर कोटड़ी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश कर चितौड़गढ़ जिले के राजुनाथ पिता हीरा नाथ उर्फ ईश्वर नाथ कालबेलिया उम्र 35 साल निवासी आरणी थाना राशमी हाल माल्याखेडी सोनियाणा थाना कपासन, कालु पिता मोहन उर्फ सोहन कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी आरणी थाना राशमी, सुरेश उर्फ दिनेश पिता शंकर उर्फ प्रकाशनाथ कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी आरणी थाना राशमी, आकाश उर्फ भल्ला पिता नगजीराम जाति कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी केसर खेडी थाना कपासन व दिनेश उर्फ राजा पिता नगजीरात जाति कालबेलिया उम्र 22 साल निवासी केसरखेडी थाना कपासन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । वही चोरी का माल कम भाव में खरीदने वाला खरीददार चैनसुख सोनी पिता प्रभुलाल सोनी उम्र 46 साल निवासी कोटडी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपयें का इनाम घोषित कर रखा था । विशेष टीम का गठन का वांछित आरोपी की तलाश शुरू की गई, इस दौरान 9 दिसंबर को अभियुक्त कोटडी श्याम के दर्शन करने के लिए कोटडी आने से विशेष टीम द्वारा दबिश दी जाकर वांछित आरोपी चैनसुख सोनी को द्वारा डिटेन किया गया, जिसे बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।।

गठित विशेष टीम :- महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना कोटडी, कैलाश चन्द्र सहायक उप निरीक्षक, मोतीराम कानि, अर्जुन राम कानि, मनोहर लाल कानि आदि शामिल थे ।।